रुड़की में अपनी मांगों को लेकर भीम आर्मी सहित कई संगठन उतरे सड़कों पर भारत बंद का किया था ऐलान पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट
* आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ भारत बंद,भीम आर्मी का प्रदर्शन*
एंकर- सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण को लेकर हाल ही में दिए गए निर्णय के विरोध में अनुसूचित जाति जनजाति और अन्य संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। हरिद्वार जिले में भी इस बंद के तहत विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे हैं।
रूड़की में भी आरक्षण को लेकर खासकर एससी समाज के लोग सड़कों पर उतरे हुए है। भीम आर्मी के नेतृत्व में हाथों में नीला झंडा लेकर प्रदर्शन किया गया इसके साथ ही सरकार पर भी जुबानी हमला कर रहे है।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार दलितों के साथ अन्याय कर रही है हालांकि अभी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज उठाई जा रही है अगर दलित समाज के साथ न्याय नहीं हुआ तो आगे आंदोलन की तैयारी होगी। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी मालवीय चौक से तहसील परिसर पहुंचे तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी की आने वाली 11 तारीख को भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। ज्ञापन के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं रूड़की के लक्सर में भारत बंद के समर्थन में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने बालावाली तिराहे पर जाम लगाया और लक्सर पुरकाजी स्टेट हाईवे पर धरना प्रदर्शन किया वहीं पुलिस ने भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन न मानने पर पुलिस ने भीम आर्मी कार्यकर्ताओं पर लाठियाँ फ़टकार कर जाम खुलवाया जिससे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं की भीड़ तीतर बितर हुई।
*महक सिंह (प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी)*
