जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार हरिद्वार जिले में चलाया सड़क सुरक्षा अभियान
चालक अगर बिना हेलमेट मिला तो नहीं मिलेगा तेल
रुड़की क्षेत्र में एसपी देहात शेखर चंद सुयाल एवं ए आरटीओ रुड़की ने दिखाई हरी झंडी वहीं एसपी देहात का कहना है कि टू व्हीलर वाहन का चालक अगर बिना हेलमेट के तेल लेने पेट्रोल पंप पर जाता है तो उसको अब तेल नहीं मिलेगा वही परिवर्तन विभाग के अधिकारी एवं यातायात निरीक्षक ने पेट्रोल पंप के आसपास चलाया चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान एक बुजुर्ग स्कूटर पर सवार होकर पहुंच तेल लेने लेकिन स्कूटर पर नेम प्लेट ना होना एवं स्कूटर पर अंकित स्कूल वाहन लिखा होना अधिकारियों ने बुजुर्ग से जब यह जानकारी ली तो स्कूटर स्वामी का कहना है कि यह स्कूटर मेरे पोता और पोती को छोड़ने के लिए स्कूल हेतु कार्य में लिया जाता है वही अधिकारियों का कहना है कि आपके द्वारा जो स्कूटर पर स्कूल वाहन लिखा गया है वह गलत है और स्कूटर पर आगे की ओर नंबर प्लेट भी नहीं है इसलिए इसको हटाकर नंबर प्लेट लगाइए अन्यथा आगे से स्कूटर को सीज कर दिया जाएगा बुजुर्ग स्कूटर स्वामी ने अपनी गलती मानते हुए अधिकारियों से विनती करते हुए स्कूटर पर नेम प्लेट लगाने बात कही और जो स्कूटर पर स्कूल लेखा है वह उसको भी मेटा देंगे
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक हरिद्वार निर्देश पर
एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, ARTO कृष्ण पलड़िया व TI संदीप सिंह नेगी द्वारा शिखा पेट्रोल पंप गणेशपुर से किया गया। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक यातायात हरिद्वार द्वारा बताया गया कि इस प्रकार का अभियान निरंतर रुड़की व हरिद्वार शहर में आयोजित किए जाएंगे l
परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया कि दो-पहिया वाहन चालक हेलमेट पहने के बाद ही तेल प्राप्त कर सकेंगे। हेलमेट न पहनने पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा
यह कदम सड़क सुरक्षा को लेकर उठाए गए हैं
यातायात पुलिस का कहना है कि आपकी सुरक्षा आपका हेलमेट है
