रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव ढडेरी ख़्वाजगीरपुर में ग्रामीणों ने दो चोरों को चोरी करते हुए मौके पकड़कर जमकर के धुनाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चोरों को अपनी हिरासत में ले लिया दोनों चोर निकले ग्राम बेल्डा के निवासी
आपको बता दे की लंबे समय से ग्रामीणों के ट्रांसफार्मर एवं टॉवेलो के उपकरण लगातार चोरी हो रहे थे जिसकी शिकायत बिजली विभाग एवं ग्रामीण पुलिस को कर रहे थे वहीं देर रात गांव ढडेरी ख़्वाजगीरपुर में समरसेबल के उपकरण चोरी करते हुए दो चोर ग्राम वासियों के द्वारा मौके पर पकड़ लिए गए यह दोनों चोर ग्राम बेल्डा थाना सिविल लाइन के निवासी बताएं जा रहे हैं पकड़े गए चोरों के कब्जे से एक समरसेबल एक लोहे को काटने वाला ब्लड बरामद हुआ है पुलिस के द्वारा बताया गया है कि दो युवक देर रात चोरी करते हुए ग्रामीणों ने पकड़े हैं उनमें एक युवक किशोर है
तेजवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय चमन लाल गांव ढडेरी खवाजागीपुर कोतवाली रुड़की जिला हरिद्वार के द्वारा अपने खेत में लगे समर सेबल चोरी होने के संबंध में सूचना दी कि दो व्यक्तियों के द्वारा उनका समर सेबल चोरी कर लिया गया है जिनको गांव वालों की मदद से पकड़ लिया गया है जिनके कब्जे से समर सेबल व एक लोहे काटने की ब्लेड बरामद हुई पुलिस के द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है
पकड़े गए दोनों आरोपियों का विवरण
1नाजिम पुत्र हाशिम गांव बेल्डा तहसील रुड़की जिला हरिद्वार
2. विवादित किशोर
*बरामद*
01 समर सेबल
01 लोहे काटने की ब्लेड
*पुलिस टीम*
1.उप निरी भजराम
2. कांस्टेबल 1115 नरेश जोशी
3. कांस्टेबल 95 सुरेंद्र
4. कांस्टेबल 633 रईस खान
