• Sat. Oct 25th, 2025

लोकेशन- रूड़की* रिपोर्ट संदीप चौधरी देहरादून से देर रात पहुंची गोवंश की टीम गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव में तालाब में मिला युवक का शव परिजनों ने लगाई गोवंश पुलिस टीम पर हत्या के आरोप भीम आर्मी एवं झबरेड़ा विधायक पहुंचे मौके पर गांव में तनाव को देखते हुए कहीं थानों की पुलिस मौके पर मौजूद * तालाब से मिला युवक का शव,पुलिस पर हत्या का आरोप*

*लोकेशन- रूड़की*
रिपोर्ट संदीप चौधरी
देहरादून से देर रात पहुंची गोवंश की टीम गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव में तालाब में मिला युवक का शव परिजनों ने लगाई गोवंश पुलिस टीम पर हत्या के आरोप
भीम आर्मी एवं झबरेड़ा विधायक पहुंचे मौके पर गांव में तनाव को देखते हुए कहीं थानों की पुलिस मौके पर मौजूद
* तालाब से मिला युवक का शव,पुलिस पर हत्या का आरोप*

एंकर- रूडकी के माधोपुर गांव के तालाब में आज सुबह के समय एक युवक का शव तालाब में पड़ा हुआ मिलने से सनसनी मच गई। गांव से सैकड़ो लोग तालाब पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा तालाब से शव को बाहर निकाल गया। परिजनो ने रोते बिलखते हुए बताया कि युवक वसीम निवासी सोहलपुर कल अपनी बहन के घर पर आया था। उन्होंने पुलिस पर पुरानी रंजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश दिखाई दिया। ग्रामीणो ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। वही इस मामले में सीओ रूडकी नरेंद्र पंत ने बताया कि रात्रि के समय गौ वंश की सूचना पर गौसंरक्षण स्क्वायड टीम गांव में पहुंची थी जहां पर पुलिस ने गोवंश व एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस से बचने के प्रयास में युवक तालाब में कूद गया जहां पर उसकी मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों के आरोपों पर उन्होंने कहा कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

*बाईट- नरेंद्र पंत (सीओ रुड़की)*
मृतक के पिता*
*- परिजन 1,2*वीरेंद्र जाती (विधायक झबरेड़ा)* गौरव चौधरी (प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी विभाग कांग्रेस)*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed