• Sat. Oct 25th, 2025

रूड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेडी में हुई लूट की घटना का एसएसपी हरिद्वार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलास महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार लाखों का माल बरामद एक आरोपी मुठभेड़ के दौरान हुआ था गिरफ्तार

रूड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेडी में हुई लूट की घटना का एसएसपी हरिद्वार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलास महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार लाखों का माल बरामद एक आरोपी मुठभेड़ के दौरान हुआ था गिरफ्तार

आरोपियों के पास से साढ़े ग्यारह लाख रुपए की ज्वैलरी भी पुलिस ने बरामद की है। आपको बता दें कि मंगलौर कोतवाली में एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि लिब्बरहेडी में बीती सात सितम्बर को एक महिला ने अपने साथियों के साथ मुकेश को उसके घर में बंधक बनाकर लाखों के जेवरात लूट लिए थे। मामले में मुकेश की तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी जिसमें अलग अलग टीमों का गठन भी किया गया जिसमें मुख्य आरोपी मेहराज को 12 सितंबर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था जिसके पास से ज्वैलरी बरामद की थी। वहीं आज चार अन्य आरोपियों को पुलिस ने नारसन के पास से गिरफ्तार किया है जिनके पास से लूटा गया करीब 14 तोला सोना व ढाई किलो चांदी बरामद की है जिसकी कीमत करीब साढ़े ग्यारह लाख रुपए बताई गई है। आरोपियों के नाम दानिश पुत्र बृजेश,रईस पुत्र कमरुद्दीन,सादिक पुतुल इंसाफ और महिला निवासी गढ़मुक्तेश्वर बताए गए हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी शांति कुमार,उप निरीक्षक रफत अली,नवीन चौहान,रघुवीर रावत, कांस्टेबल शूरवीर,अरुण चमोली,राजेश देवरानी,विनोद बर्थवाल आदि शामिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed