• Sat. Oct 25th, 2025

हरिद्वार पुलिस की बड़ी करवाई नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ 6 आरोपी गिरफ्तार लाखों की नगदी बरामद एसएसपी हरिद्वार ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा

हरिद्वार पुलिस की बड़ी करवाई नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ 6 आरोपी गिरफ्तार लाखों की नगदी बरामद
एसएसपी हरिद्वार ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा

 

पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़,2 लाख, 25 हजार 500 रुपए

एसएसपी द्वारा दिए गए सख्त दिशा निर्देशों पर पूरे जनपद में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके लगातार परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सुमन नगर पुलिया पर संदिग्ध दो मोटर साइकिलों में सवार चार संदिग्धों को रोककर उनके कब्जे से 500 के 44 नोट कुल 22 हजार रूपये बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य साथी मोहित और विशाल के साथ सुद्धोवाला प्रेमनगर देहरादून में किराए के कमरे पर लैपटॉप व प्रिन्टर की मदद से नकली नोट बनाने का काम करना बताया जिसपर कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टीमें गठित कर सुद्धोवाला प्रेमनगर से अभियुक्त मोहित पुत्र राजेन्द्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 500 रुपये के 200 नकली नोट कुल 01 लाख रूपये व उसके किराए के कमरे से एक लैपटॉप, प्रिंटर, 02 ब्लेड़ कटर, 02 चमकीली ग्रीन टेप व नोट छापने के सामान के साथ तथा दूसरी पुलिस टीम द्वारा दून एनक्लेव पटेल नगर देहरादून से अभियुक्त विशाल पुत्र राजेश को 500 के 207 नकली नोट कुल 01 लाख 3 हजार 500 रूपये, एक लैपटॉप, एक प्रिन्टर व नकली नोट बनाने का सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी लेपटॉप में स्केन कर रखे हुए 500 रुपये के असली नोट से जाली नोट तैयार करते थे तथा इन नकली नोटो को अपने साथियो कें माध्यम से देहरादून व हरिद्वार के बाजारों में चलाते थे। ये लोग ज्यादातर भीडभाड़ वाले दुकानों या बुजुर्ग दुकानदारों के पास छोटी–मोटी खरीदारी करने के लिये जाली नोटों को चलाते थे तथा दुकानदार से शेष असली नोट प्राप्त कर लेते थे। इस तरह से ये लोग बाजार से मोटा मुनाफा उठाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed