जमीन की धोखाधड़ी का आरोपी एक साल से भी अधिक रुड़की जेल में बंद अनीश पुत्र यामीन जमानत पर हुआ था रिहा जेल के बाहर आते ही आतिशबाजी कर विधायक प्रतिनिधि प्लेट लगी गाड़ी में बैठकर रोड जाम कर हूटर बजाते हुए रोब दिखाना अनीश सहित समर्थकों को पड़ा भारी एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर हुआ मुकदमा दर्ज
*अदालत ने किया रिहा तो बदमाश बना विधायक प्रतिनिधि*
पुलिस को सूचना मिली कि कान्हापुर का अनीश जमानत पर रिहा होने के बाद अपने 40 – 50 समर्थकों के साथ काफी हुडदंग मचा रहा है और आतिशबाजी कर रहा है आने-जाने वाले लोगों से साथ दुर्व्यवहार कर रहा है। यहां तक की कि आरोपी अपनी गाड़ी पर विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड लगाकर हूंटर बजाते हुए माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का पूर्ण उल्लंघन करते हुए अनीश अपने समर्थकों के साथ रैली निकाल कर हुड़दंग मचा रहा है जिससे वहां से गुजर रहे आमजन को भी भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है आतिशबाजी के दौरान सड़क पर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइन लग गई जिससे वहां पर जाम की स्थिति पैदा हो गई मीडिया एवं सोशल मीडिया पर खबर चलते ही एसएसपी हरिद्वार ने लिया संज्ञान
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आरोपी अनीश और उसके समर्धकों के खिलाफ म कोतवाली गंगनहर में मु0अ0सं0 190/ 192/ 188 BNS पंजीकृत किया गया। अनीस तथा उसके समर्थकों तथा उनके वाहनों में लगे हूंटर के संबंध में आवश्यक कार्रवाई जारी है।
*कथित विधायक प्रतिनिधि-*
अनीश पुत्र यामीन निवासी ग्राम कान्हापुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
*अपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं0 330/2015 धारा 225(b)/332/353/279/504/323 IPC PS ROORKE
2- मु0अ0सं0-382/2022 धारा 420/467/468/120B IPC PS ROORKEE
3- मु0अ0सं0286/2024 धारा 147/148/307/325/341/504/506 IPC PS ROORKE

