• Fri. Oct 24th, 2025

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव ढडेरी ख़्वाजगीरपुर।पकड़ लिया मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चोरों को अपनी हिरासत में ले लिया

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव ढडेरी ख़्वाजगीरपुर में ग्रामीणों ने दो चोरों को चोरी करते हुए मौके पकड़कर जमकर के धुनाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चोरों को अपनी हिरासत में ले लिया दोनों चोर निकले ग्राम बेल्डा के निवासी

आपको बता दे की लंबे समय से ग्रामीणों के ट्रांसफार्मर एवं टॉवेलो के उपकरण लगातार चोरी हो रहे थे जिसकी शिकायत बिजली विभाग एवं ग्रामीण पुलिस को कर रहे थे वहीं देर रात गांव ढडेरी ख़्वाजगीरपुर में समरसेबल के उपकरण चोरी करते हुए दो चोर ग्राम वासियों के द्वारा मौके पर पकड़ लिए गए यह दोनों चोर ग्राम बेल्डा थाना सिविल लाइन के निवासी बताएं जा रहे हैं पकड़े गए चोरों के कब्जे से एक समरसेबल एक लोहे को काटने वाला ब्लड बरामद हुआ है पुलिस के द्वारा बताया गया है कि दो युवक देर रात चोरी करते हुए ग्रामीणों ने पकड़े हैं उनमें एक युवक किशोर है

तेजवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय चमन लाल गांव ढडेरी खवाजागीपुर कोतवाली रुड़की जिला हरिद्वार के द्वारा अपने खेत में लगे समर सेबल चोरी होने के संबंध में सूचना दी कि दो व्यक्तियों के द्वारा उनका समर सेबल चोरी कर लिया गया है जिनको गांव वालों की मदद से पकड़ लिया गया है जिनके कब्जे से समर सेबल व एक लोहे काटने की ब्लेड बरामद हुई पुलिस के द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है
पकड़े गए दोनों आरोपियों का विवरण
1नाजिम पुत्र हाशिम गांव बेल्डा तहसील रुड़की जिला हरिद्वार
2. विवादित किशोर

*बरामद*
01 समर सेबल
01 लोहे काटने की ब्लेड

*पुलिस टीम*
1.उप निरी भजराम
2. कांस्टेबल 1115 नरेश जोशी
3. कांस्टेबल 95 सुरेंद्र
4. कांस्टेबल 633 रईस खान

Related Post

जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार हरिद्वार जिले में चलाया सड़क सुरक्षा अभियान चालक अगर बिना हेलमेट मिला तो नहीं मिलेगा तेल
राजधानी देहरादून में लगातार हो रही बारिश ने मचाई तबाही नदी के बीच में फसे छह लोगों को देहरादून पुलिस ने सकुशल किया रेस्क्यू मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों के साथ निकले निरीक्षण करने
रुड़की तहसील दिवस में गुंजा बेल्डा गांव का फर्जी वृद्धा एवं विकलांग पेंशन का मुद्दा बेल्डा गांव के ग्रामीण पहुंचे तहसील दिवस में समाज कल्याण अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप सहायक समाज कल्याण अधिकारी नहीं दे पाई कोई जवाब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लगाई फटकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed