ब्यूरो रिपोर्ट/संदीप चौधरी..
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले हो जाओ सावधान,हरिद्वार पुलिस दर्ज कर रही है मुकदमा,लाइसेंस हथियार का लापरवाही पूर्वक प्रयोग पर भी दो साल की सजा और एक लाख रुपए तक जुर्माने का है प्रावधान
सावधान अगर आप लाइसेंसी हथियार से भी हर्ष फायरिंग करने को सोच रहे है तो आपको 2 साल की सजा 1 लाख का जुर्माना देना होगा।
आपको बता दे कि जहां एक ओर शादी समारोह में लोग हथियारों की नुमाइश करते हैं साथ ही साथ कई जगह हर्ष फायरिंग की घटनाएं भी सामने आती है जिसको लेकर एक बड़ी घटना भी घट सकती है और कई बार लोग चोटिल भी हुए है जिसके चलते हरिद्वार पुलिस ने सभी हर्ष फायरिंग करने वालों को चेतावनी देते हुए आगाह किया है कि अगर किसी के द्वारा भी किसी शादी समारोह में फायरिंग की गई तो दो साल की सजा व एक लाख रुपए का जुर्माना अदा करना पड़ेगा। साथ ही साथ शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी जिला अधिकारी को पुलिस द्वारा भेजी जाएगी।
