ब्यूरो रिपोर्ट- संदीप चौधरी।।
रूड़की के ईदगाह चौक स्थित एक निजी होटल में वरिष्ठ समाजसेवी सचिन गुप्ता ने पत्रकार वार्ता करते हुए जानकारी दी कि कल 25 फरवरी को रुड़की के गणेशचौक पर प्रथम भव्य श्री खाटूश्याम संकीर्तन का आयोजन होने जा रहा है साथ ही साथ हर की पैड़ी हरिद्वार से चुलकाना धाम के लिए चुलकाना धाम के मुख्य पुजारी देवेंद्र पुजारी जी लेकर चल रहे हैं। निशान यात्रा का पहला पड़ाव रुड़की के गणेशचौक पर आयोजित संकीर्तन में होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निशान यात्रा का रुड़की के एटूजेड ऑटोमोबाइल पर शाम चार बजे भव्य स्वागत पुष्पवर्षा के साथ किया जाएगा। इसके बाद यात्रा का स्वागत सिविल लाइंस,दुर्गा चौक पर भी किया जाएगा। वही गणेशचौक पर आयोजित संकीर्तन में लुधियाना से भजन गायक कुमार गौरव, फतेहाबाद से नरेश नरसी व अन्य भजन गायक भी बाबा का गुणगान करेंगे। उन्होंने श्यामप्रेमियों से अपील करते हुए कहा कि रुड़की व आसपास के सभी श्यामप्रेमी भव्य संकीर्तन में पहुंचे और बाबा का गुणगान सुनकर धर्मलाभ उठाएं। इस दौरान पत्रकार वार्ता में सचिन गुप्ता,राकेश अग्रवाल,अमित अग्रवाल,शिवकुमार अग्रवाल,राहुल पाराशर,अंकित मित्तल,प्रिंस शर्मा,सुभाष सक्सेना,गौरव वत्स,अनमोल गोयल, प्रभात प्रजापति, सोनू गोयल,संदीप चौधरी,संदीप कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।
