• Fri. Oct 24th, 2025

रुड़की ब्लॉक के अधिकारी पहुंचे बेल्डा गांव,फर्जी वृद्धा पेंशन ले रहे करीब 58 लोगों को थमाया नोटिस,सभी दस्तावेज लेकर कार्यालय में किया तलब..

रुड़की ब्लॉक के अधिकारी पहुंचे बेल्डा गांव,फर्जी वृद्धा पेंशन ले रहे करीब 58 लोगों को थमाया नोटिस,सभी दस्तावेज लेकर कार्यालय में किया तलब,फर्जी तरीके से विकलांग पेंशन हासिल कर रहे ग्रामीण,कुछ अभी रह गए बाकी अब उनकी भी आएगी बारी

वृद्धा एवं विकलांग पेंशन को लेकर लगातार फर्जी शिकायत समाज कल्याण के अधिकारियों को की जा रही है लेकिन शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने को लेकर क्षेत्र के एक एडवोकेट व समाजसेवी द्वारा यह शिकायत की गई कि बेलडा गांव में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र को एडिट करते हुए आधार कार्ड को अपडेट कर 35 और 40 साल के युवाओं को वृद्धा पेंशन का लालच देकर गुमराह किया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा कई बार शिकायत समाज कल्याण के अधिकारियों को भी की गई लेकिन अपनी राजनीतिक पहुंच के चलते हुए फर्जी काम करने वाले बार-बार बचते नजर आए। वही समाजसेवी एडवोकेट द्वारा अधिकारियों से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया गया तब जाकर अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच करने की बात कही।

Oplus_0

इसी दौरान कल समाज कल्याण विभाग अधिकारियों की एक टीम ग्राम बेलडा पहुंची जिनके द्वारा फर्जी तरीके से पेंशन का लाभ लिया जा रहा है ग्रामीणों को नोटिस दिया गया और सभी को अपने सभी दस्तावेज लेकर रुड़की ब्लॉक उपखंड कार्यालय बुलाया गया है। दरअसल आरोप यह है कि ग्राम बेल्डा, बाजूहेड़ी, मेहवड़ खुर्द,मोहम्मदपुर पांडा आदि गांव में करीब 400 से 500फर्जी तरीके से पेंशन बनाने का काम किया गया जिसकी शिकायत जिलाधिकारी हरिद्वार एवं समाज कल्याण अधिकारी को की गई जिस पर समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा जांच करने की बात कही गई। वही शिकायतकर्ता का कहना है कि अगर अधिकारियों के द्वारा जांच में लापरवाही की गई तो उनके द्वारा माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा और इन सभी वृद्धा एवं विकलांग पेंशन लेने वाले पेंशनधारकों की माननीय न्यायालय के आदेश पर पैनल में मेडिकल परीक्षण कराने की बात कही जाएगी क्योंकि इनके पास जो फर्जी दस्तावेज है आखिरकार वह कहां से आए और किस तरह बने यह एक बड़ा सवाल है क्योंकि यह सभी लोग जब अधिकारियों के सामने आएंगे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा क्योंकि सभी की उम्र 35 से 40 एवं 50 साल के बीच है लेकिन पिछले करीब 10 वर्षों से यह सभी लोग विकलांग एवं वृद्धा पेंशन ले रहे हैं जोकि सरकार एवं समाज कल्याण विभाग को एक बड़ी हानि हो रही है।

Related Post

पिरान कलियर थाना क्षेत्र के कोटा मुरादनगर में परमिशन की आड़ में अवैध खनन का बोलबाला,खनन माफियाओं ने हवा में झूलते छोड़ दिए विद्युत विभाग के पोल,बड़े हादसे को दिया जा रहा खुला न्यौता,आखिर जिम्मेदार कौन????
पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने व अभद्रता करने के आरोप में पूर्व मेयर समेत दो के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज,पीड़ित पत्रकार ने उच्च न्यायालय का खटखटाया था दरवाजा,न्यायालय ने पुलिस को सुरक्षा मुहैय्या कराने के भी दिए आदेश..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे नैनीताल- हिमश्री फिल्म्स के बैनर तले बन रही बेबसीरिज काफल का किया शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed