• Fri. Oct 24th, 2025

पिरान कलियर थाना क्षेत्र के कोटा मुरादनगर में परमिशन की आड़ में अवैध खनन का बोलबाला,खनन माफियाओं ने हवा में झूलते छोड़ दिए विद्युत विभाग के पोल,बड़े हादसे को दिया जा रहा खुला न्यौता,आखिर जिम्मेदार कौन????

Oplus_0

ब्यूरो रिपोर्ट- संदीप चौधरी।।

पिरान कलियर थाना क्षेत्र के कोटा मुरादनगर में परमिशन की आड़ में अवैध खनन का बोलबाला,खनन माफियाओं ने हवा में झूलते छोड़ दिए विद्युत विभाग के पोल,बड़े हादसे को दिया जा रहा खुला न्यौता,आखिर जिम्मेदार कौन????

रूड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा मुरादनगर (माछारेडी) में अजब-गजब मामला देखने को सामने आया है जहाँ परमिशन की आड़ में खनन माफियाओं के द्वारा बड़ा खेला खेला जा रहा है।

कोटा मुरादनगर (माछारेडी) में खनन माफियाओं के द्वारा जो खनन किया जा रहा है उसमें नाम तो परमिशन का है लेकिन 15 से 20 फुट तक खनन खेतों के अंदर कर डाला क्योंकि इसका जीता जागता सबूत बिजली विभाग के कि वह हाईटेंशन की लाइन है जो बिजली विभाग के पोल हैं जोकि अब जमीन से करीब 15 से 20 फीट ऊपर हवा में झूलते नजर आ रहे हैं और बड़े हादसे को दावत दी रहे हैं। वहीं जब इस संबंध में खान अधिकारी से जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि नियमों के अनुसार तकरीबन 2 मीटर खनन ही किया जा सकता है लेकिन खनन माफियाओं के द्वारा अनुमति की आड़ में अवैध खनन जोरों शोरों पर किया जा रहा है जिसका जीता जागता सबूत विद्युत विभाग की हाईटेंशन की लाइन और हवा में झूलते पोल हैं।

वहीं यह एक बड़े हादसे को दावत दी रहा है क्योंकि मानसून सीजन भी जल्द आने वाला है और बिजली के पोल गिरने से एक बड़ा हादसा भी हो सकता है। जब इसकी जानकारी ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से ली गई तो संबंधित अधिकारी का कहना है कि खेत मालिक एवं खनन कारोबारी के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा

जो भी विद्युत विभाग की लाइन से छेड़खानी की गई है उसकी भरपाई खेत मालिक एवं खनन कारोबारी से वसूली जाएगी और साथ-साथ इनके ऊपर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा क्योंकि किसी को भी अधिकार नहीं है कि वह हाईटेंशन की लाइन से छेड़छाड़ कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed