उत्तराखंड राज्य का एक ऐसा गांव जहां पर ग्राम पंचायत ने खुली बैठक कर किया एक अनोखा प्रस्ताव पास
*स्लग- एक सूचना की वजह से मेवड़ खुर्द गाँव बना चर्चा का विषय,किन्नरों को लेकर प्रस्ताव किया पास*
एंकर- रुड़की से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर बसे मेवड़ खुर्द गांव में एक बॉर्ड पर लिखी सूचना की वजह से गाँव पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। गाँव के प्रधान और गाँव वालों ने पंचायत बैठक बैठक करके यह फैसला लिया है कि गांव में अब कोई भी किन्नर बधाई लेने के लिए अपनी मनमानी नहीं कर सकेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि गाँव में बधाई लेने आने वाले किन्नर को 1100,2100 और 3100 रुपए ही बधाई के तौर पर दिए जाएंगे। गांव में बॉर्ड लगाया गया है कि जिस पर साफ-साफ लिखा है कि कोई भी किन्नर किसी भी घर से जबरदस्ती कोई बधाई नहीं ले सकता। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि बधाई के रूप में 1100, 2100 और 3100 रुपए ही दिए जाएंगे इससे ज्यादा एक भी पैसा नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण किन्नरो की मनमानी से परेशान हो चुके थे। इस फैसले से गांव के सभी लोग सहमत हैं और उनका कहना है कि यह फैसला जनहित में है इसका सभी गांववासी स्वागत कर रहे हैं साथ ही साथ उनके पास बहुत दूर दूर से फ़ोन भी आरहे है और सभी लोग उनकी इस पहल को प्रशंसा कर रहे हैं।
* कुंवरपाल सैनी (प्रधान प्रतिनिधि)*
*डॉक्टर तेजवीर सिंह (ग्रामीण)*
