• Fri. Oct 24th, 2025

लेखपाल प्रकरण ने पकड़ा तूल,लक्सर पुलिस को दी चेतावनी,आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर गैंगस्टर की कार्रवाई अगर नहीं होती तो नहीं होगा धरना समाप्त..

Oplus_0

लेखपाल प्रकरण ने पकड़ा तूल,लक्सर पुलिस को दी चेतावनी,आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर गैंगस्टर की कार्रवाई अगर नहीं होती तो नहीं होगा धरना समाप्त

लक्सर कोतवाली क्षेत्र में ग्राम प्रधान के द्वारा लेखपाल से गालीगलौज में मारपीट के मामले को एक महीना बीतने के बाद भी कार्रवाई न होने से हरिद्वार जिले की तहसील के अधिकारियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। पूर्व घोषणाक्रम मे जनपद के समस्त राजस्व उपनिरक्षक व राजस्व निरीक्षक व रजिस्ट्रार कानूनगो तथा समस्त संग्रह अमीन व संग्रह परिचारक डाटा एंट्री ऑपरेटर धरना कार्यक्रम में शामिल रहे। रिटायर कर्मचारी संघ तथा जन संघर्ष मोर्चा उत्तराखंड द्वारा भी अपना समर्थन दिया गया। जिला अध्यक्ष देवेश घिल्डियाल द्वारा कहा गया कि पुलिस प्रशासन राजस्व कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रहा है। समस्त राजस्व कर्मचारियों द्वारा एकमत होकर ये निर्णय लिया गया कि जब तक आरोपी ग्राम प्रधान के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई तथा खनन की कार्यवाही व आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। इसी प्रकार सुचारू रूप से चलता रहेगा तथा प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी लक्सर पुलिस तथा एसएसपी हरिद्वार की होगी। कार्यक्रम में जिला मंत्री उत्तराखंड लेखपाल संघ जनपद हरिद्वार अनुज यादव जिला अध्यक्ष संग्रह अमीन शशिपाल. रजिस्टॉर कानूनगो संघ के जिला अध्यक्ष अमरीश शर्मा जी. प्रवीण राठौर. राजेश गौतम.हरविंदर.पंकज. राहुल चौहान रमेश चंद्र. सुभाष जैमिनी सुभाष चौहान. अनिल गुप्ता संजय कुमार. नूतन.हिमानी.रेखा चौहान सुलक्षणा नेगी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed