रुड़की पीतांबर फॉर्म हाउस में हुआ सैनिक समाज सम्मेलन समारोह
सैनी जागृति मिशन ने समाज का नाम रोशन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
रुड़की रिपोर्टर संदीप चौधरी
6395 69 4465
99 17 30 18 38
रुड़की में सैनी जागृति मिशन ने 250 मेधावी छात्र-छात्राओं सहित खेल व संगीत आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान वक्ताओं ने युवा वर्ग को कड़ी मेहनत और अनुशासन में रहते हुए जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। रुड़की के हरिद्वार रोड स्थित निजी बैंकेट हॉल के सभागार में महाराजा शूरसैनी,महात्मा ज्योतिबा फूले व माता सावित्रीबाई फुले के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने समारोह का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि डॉ मदन सैनी चांसलर सिक्किम गुरुकुल विद्यापीठ यूनिवर्सिटी ने कहा कि युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश व समाज की दिशा बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज की इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौर में युवाओं को क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने होंगे तभी समाज का पिछड़ापन भी दूर होगा और समाज विकास की मुख्य धारा में भी शामिल हो सकेगा। सैनी जागृति मिशन से सुभाष सैनी ने कहा कि तरक्की के सभी रास्ते शिक्षा के दरवाजे से होकर खुलते हैं। कड़ी मेहनत,दृढ़ संकल्प,अनुशासन से प्राप्त की गई संस्कारित शिक्षा के माध्यम से ही युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है। सभी वक्ताओं ने मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनसे देश व अपने समाज का नाम रोशन करने का हौसला लेकर भी आगे बढ़ने का आह्वान किया।
