• Sat. Oct 25th, 2025

रुड़की लोकेशन गंगनहर में डूब रहे कांवड़िए की तैराक दल टीम ने अपनी जान पर खेल कर बचाई जान,सोशल मीडिया पर विडियो हुआ वायरल ब्यूरो रिपोर्ट संदीप चौधरी 6395694465 9927301838

रुड़की लोकेशन
गंगनहर में डूब रहे कांवड़िए की तैराक दल टीम ने अपनी जान पर खेल कर बचाई जान,सोशल मीडिया पर विडियो हुआ वायरल
ब्यूरो रिपोर्ट संदीप चौधरी
6395694465
9927301838

रुड़की कोतवाली क्षेत्र में कलियर अड्डे के पास हरियाणा के फरीदाबाद निवासी करण पुत्र अजय सिंह नाम का एक कावड़िया गंगनहर में नहाते समय अचानक ही डूबने लगा। करण को डूबता देख आसपास के लोगों के द्वारा शोर मचा दिया गया जिसके बाद मौके पर तैनात PAC के तैराक दल की टीम के द्वारा अपनी जान पर खेल कर करण नाम के कावाडिए को गंगनहर से बाहर निकाल लिया गया है और उसकी जान बचा ली गई है। कांवड़िए की जान बचाने का पास खड़े एक व्यक्ति ने एक वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दे कि करण नाम का एक कावड़िया गंगनहर में स्नान कर रहा था। तभी गंगनहर में तेज बहाव के कारण करण का संतुलन बिगड़ गया और वह गंगनहर में डूबने लगा। करण को डूबता देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया जिसके बाद मौके पर तैनात PAC के तैराक दल के दरोगा इखलाख मलिक के द्वारा कावाडिए को बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी गई जिसके बाद दरोगा इकलाख मलिक ने गंगनहर में कावाडिए को पकड़ लिया। तभी हवलदार मनोज कुमार के द्वारा भी गंगनहर में छलांग लगा दी गई जिसके बाद दोनों कावाडिए को बचाकर बाहर निकाल रहे थे। तभी महावीर कैंतुरा नाम के कांस्टेबल के द्वारा तीनों को बाहर निकालने के लिए रस्सी से बंधी एक स्विमिंग ट्यूब गंगनहर में डाली गई जिसको पकड़कर तीनों गंगनहर से बाहर आ गए है। इस पूरी घटना का पास खड़े एक व्यक्ति ने एक वीडियो बना लिया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में एक कावड़िया डूबता हुआ दिखाई दे रहा है जिसके बाद PAC के तैराक दल का एक पुलिसकर्मी लोगों की आवाज सुनकर कावाडिए को बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा देता है जिसके बाद दूसरा पुलिसकर्मी भी गंगनहर में छलांग लगा देता है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों गंगनहर में कावाडिए को पकड़ लेते है जिसके बाद स्विमिंग ट्यूब के जरिए तीनों बाहर आ जाते है। इतना ही नहीं करण नाम के इस कावाडिए को काफी भूख लग रही थी जिसके बाद तैराक दल के पुलिस कर्मियों के द्वारा करण को खाना भी खिलाया गया है। इस घटना के बाद PAC तैराक दल के पुलिसकर्मियों की सभी जगह तारीफ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed