संदीप चौधरी/ब्यूरो हेड
कबड्डी टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडेय,टूर्नामेंट में 32 टीमो ने लिया भाग
खानपुर विधानसभा क्षेत्र के दाबकी कला ग्राम में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड दिल्ली समेत कई प्रदेशों से 32 टीमों ने भाग लिया जिसका उद्घाटन करने आज उत्तराखंड की बेटी हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडे पहुंची जहां युवाओं ने फूल मालाओं से भावना पांडे का जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा में युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और वह भी लगातार खेलों को बढ़ावा देती है इसीलिए युवा उन्हें विभिन्न खेल प्रतियागिताओं में आमंत्रित कर रहे हैं और वह युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रमो में पहुंच रही है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा की जनता इस बार बदलाव चाहती है और बदलाव होकर भी रहेगा। वहीं कबड्डी टूर्नामेंट के आयोजक सचिन कुमार ने कहा कि टूर्नामेंट में कई प्रदेशों की टीमों ने भाग लिया है और खिलाड़ियों में खासा उत्साह है। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट 2 दिन चलेगा और विजयी टीम को शील्ड और नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।

साथ ही उन्होंने भावना पांडे का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।
