बेल्डा ग्राम प्रधान एवं चकबंदी के एक पटवारी के खिलाफ रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर
13 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठे हैं भूख हड़ताल पर जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक भूख हड़ताल रहेगी जारी
बेलडा ग्राम प्रधान के खिलाफ एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज होने के बाद नहीं हुई कार्रवाई
गांव बेल्डा के ग्रामीणों ने खोला मोर्चा जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक रहेंगे भूख हड़ताल रहेगी जारी
शासन प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बेल्डा गांव के ग्रामीण बैठे भूख हड़ताल पर।
बेल्डा गांव के इरशाद नामक एक ग्रामीण शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते हुए रुड़की तहसील ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए इरशाद का कहना है कि बेल्डा गांव में जिला पंचायत सदस्य के द्वारा फर्जी कागज तैयार कर चुनाव लड़ना जिस पर न्यायालय के आदेश पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है और प्रधान द्वारा विकलांग वृद्धा पेंशन फर्जी तरीके से बनाई गई है जिसकी शिकायत पुलिस एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को की गई थी लेकिन पुलिस के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा शिकायत के आधार पर तीन सदस्यता टीम गठित कर जांच करने की बात कही थी लेकिन एक माह से भी ज्यादा समय बीत जाने से अभी तक जांच किसी भी पहलू पर नहीं पहुंची वही भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण का कहना है कि ग्राम प्रधान सचिन एवं उसके प्रतिनिधि और कुछ अधिकारियों द्वारा मिली भगत करते हुए सरकारी दस्तावेजों को पंचायत घर बेल्डा में चोरी करना बताया गया है और रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है क्योंकि वह सभी दस्तावेज वृद्ध एवं विकलांग पेंशन की जांच के दस्तावेज है फर्जी कागज बनाकर 35 से 40 वर्ष के युवाओं को जो वृद्धा पेंशन दी है यह एक गिरोह है जो फर्जी दस्तावेज तैयार करता है राज्य और केंद्र सरकार को भारी नुकसान पहुंचा रहा है जिसकी जांच होनी आवश्यक है भूख हड़ताल पर बैठे इरशाद
आरोप है करीब 1 वर्ष पहले मेरे ऊपर प्रधान व गांव के दो युवकों द्वारा मारपीट की गई थी जिस पर मेरे द्वारा रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन पुलिस के द्वारा कोई जांच ना कर मुकदमे में एफ आई आर लगा दी गई पीड़ित इरशाद का कहना है कि इन दोनों लोगों के ऊपर पिरान कलियर थाना में गंभीर धारों में मुकदमे दर्ज हैं और यह लोग जेल भी जा चुके हैं और यह लोग अपराधी प्रकृति के लोग हैं इसलिए जब तक सभी मामलों में सरकार के द्वारा सीबीआई जांच आदेश नहीं होते यह भूख हड़ताल जारी रहेगी
