रूड़की आदर्शनगर माही पैलेस में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन मुख्य अतिथि रहे रुड़की पुलिस उपाध्यक्ष नरेंद्र पंत
n
निशुल्क मैडिकल कैंप का लाभ लेने के लिए भारी संख्या में पहुंचे शहर एवं देहात के आमजन
समाजसेवी चैरब जैन की तरफ से द्वितीय निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया और सभी 40 वार्डों में मेडिकल कैंप निशुल्क लगाया जाएगा जिससे आमजन को एक राहत मिलेगी वही आज आदर्श नगर माही पैलेस में मेडिकल कैंप के दौरान रुड़की शहर के अलावा गांव देहात से भी पहुंचे आमजन और निशुल्क मेडिकल कैंप का उठाया लाभ
जिसमे बड़ी संख्या में लाभ उठाने के लिए क्षेत्रवासी पहुँचे। शिविर का उद्घाटन सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, डॉ. विनय गुप्ता और कार्यक्रम संयोजक चेरब जैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान समाजसेवी चेरब जैन ने कहा कि निःशुल्क मेडिकल कैंप में देहरादून,हरिद्वार और रुड़की से प्रतिष्ठित अस्पतालों के डाक्टर कैंप में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे नगर के हर 40 वार्ड में शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमें यह द्वितीय शिविर है। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। मुख्य अतिथि सीओ नरेंद्र पंत ने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना होगा और नशे से दूर जाना होगा। इसके साथ ही लोगों से अपील की कि जो लोग नशे के आदि है उन्हें उसके विरोध में जागरूक करें। अगर पुलिस की जरूरत हो तो बताएं उनके द्वारा काउंसलिंग की जाएगी और नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती करवाया जाएगा।
*बाईट- नरेंद्र पंत (सीओ रूड़की)*
*बाईट- चैरब जैन (समाजसेवी)*
*बाईट- मेघा जैन (समाजसेविका)*
