• Sat. Oct 25th, 2025

हरिद्वार जिला अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने अचानक मारा अधिकारियों के दफ्तरों पर छापा मौके पर मौजूद नहीं मिले अधिकारी कर्मचारी सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण वेतन रोकने की करवाई ब्यूरो रिपोर्ट संदीप चौधरी

हरिद्वार जिला अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने अचानक मारा अधिकारियों के दफ्तरों पर छापा मौके पर मौजूद नहीं मिले अधिकारी कर्मचारी सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण वेतन रोकने की करवाई

ब्यूरो रिपोर्ट संदीप चौधरी

दफ्तरों में समय पर नही पहुँचे अधिकारी,हरिद्वार जिलाधिकारी ने कई कार्यालयों पर की छापेमारी,औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप,वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण देने के दिए निर्देश

नवागंतुक जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने सुबह मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय बेसिक तथा माध्यमिक, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दर्शन सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अशोक वैद्य, प्रधान सहायक दीपक सैनी, ड्राइवर मनवर सिंह नेगी तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेसिक/माध्यमिक में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महेश मैथानी अनुपस्थित पाए गए
जबकि इसके उपरांत जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर गौरव उप्रेती अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित पाए गए सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सप्ष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवम कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचना सुनिश्चित करें। कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों एवम फरीयादियों की पूरी शालीनता से समस्याएं सुनकर उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए उनकी अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed