• Sun. Oct 26th, 2025

रुड़की के थाना भगवानपुर मे पांच नटवरलाल आए पुलिस की गिरफ्त में फर्जी कागजात एवं आधार कार्ड तैयार कर बेच डाली करोड़ की भूमि

रुड़की के थाना भगवानपुर मे पांच नटवरलाल आए पुलिस की गिरफ्त में फर्जी कागजात एवं आधार कार्ड तैयार कर बेच डाली करोड़ की भूमि

– पाँच नटवरलाल गिरफ्तार रूड़की की थाना भगवानपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस के जाल में पाँच नटवरलाल फँस गए है। पुलिस ने फर्जी कागजात बना जमीन की धोखाधड़ी करने के आरोप में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर नाम पते बदल कर रजिस्ट्री के दौरान जमीन के फर्जी मालिकों को खड़ा कर धोखाधड़ी करते थे।
आपको बता दें कि 8 सितम्बर खेड़ी शिकोहपुर निवासी ग्रामीण बालेश्वर ने थाना भगवानपुर में तहरीर देकर अवगत कराया था कि राहुल व मुकेश नाम के युवकों ने जमीन दिलाने के नाम पर उनसे साढ़े तीन लाख रुपये की धनराशि धोखाधडी से हड़प ली है जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुट गई थी। पुलिस टीम ने बीती रोज थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानो से दोनो आरोपी राहुल कुमार व मुकेश को हिरासत में लिया गया। वहीं आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य लोगो के भी नाम सामने आए जिसके आधार पर पुलिस ने सुखविन्द्र,अंकित और जितेन्द्र को भी हिरासत में लिया।
एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि आरोपी राहुल और मुकेश ने शिकायतकर्ता बालेश्वर को पहले भी जमीन बेची थी जिसके बाद मुनाफा कमाने के चक्कर में आरोपी मुकेश ने अपने रिश्तेदार जितेंद्र पेंटर की मदद से जमीन का नकली भूस्वामी बनाते हुए धोखाधड़ी करी। आरोपियों ने
बालेश्वर से साढ़े तीन लाख रुपये
आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर नाम पते बदल कर फर्जी कागजात बना जमीन बेच डाली। रजिस्ट्री के दौरान जमीन के फर्जी मालिकों को खड़ा कर धोखाधड़ी कर जमीन की रजिस्ट्री की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed