रुड़की गंग नहर कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्य वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़ 12 मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार महंगे शोक पूरे करने के लिए बन बैठे चोर
रुड़की गंग नहर कोतवाली पुलिस ने 12 चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी किए गिरफ्तार आपको बता दें कि एसएसपी हरिद्वार ने सभी थाना कोतवाली प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाई जाने के लिए निर्देशित किया हुआ है एसएसपी हरिद्वार परमिंदर सिंह डोबाल के निर्देश अनुसार गंग नहर कोतवाली पुलिस नए पुल के पास मोटरसाइकिल की चेकिंग कर रही थी चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोका गया तो और उनसे मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए वह मोटरसाइकिल के कागजात नहीं दिखा पाए इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल का चेचिस नंबर के आधार पर जांच की तो उक्त मोटरसाइकिल की चोरी का मुकदमा थाना पिरान कलियर में दर्ज पाया गया जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाने में लाकर शक्ति से पूछताछ की गई तो दोनों आरोपियों के द्वारा 11 मोटरसाइकिल आम के बैग में छुपाना बताया गया इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के साथ में लेकर आम के बाग में पहुंचे और अन्य 11 मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली और सभी मोटरसाइकिलों को पुलिस थाने ले आई पकड़े गए दोनों आरोपी उम्र महज 21 22 वर्ष है जिनके ऊपर सहारनपुर एवं हरिद्वार जिले में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं
पकड़े गए आरोपी साहिल उफ एप्पल पुत्र छोटा निवासी ग्राम इमली खेड़ा थाना पिरान कलियर
जुबेर उर्फ लकी पुत्र भूरा निवासी ग्राम बढ़े राजपूताना थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार
पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक गंग नहर ऐश्वर्या पाल वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार उप निरीक्षक अशोक प्रभारी चौक की अस्पताल हेड कांस्टेबल संदीप यादव हेड कांस्टेबल इसरार अली कांस्टेबल रणबीर कुमार शामिल है
