• Sat. Oct 25th, 2025

भगवान पुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिकरोड़ा में आम के बाग में मारा छापा दो गोवंश जिंदा किए बरामद आरोपी हुए फरार

भगवान पुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिकरोड़ा में आम के बाग में मारा छापा दो गोवंश जिंदा किए बरामद आरोपी हुए फरार

थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सिकरोडा में आम के बाग में ग्राम सिकरोडा के सुभान उर्फ मोना पुत्र अहसान निवासी ग्राम सिकरोडा भगवानपुर अपने साथियो के साथ दो गौवंशो को गौकशी के लिये ग्राम सिकरोडा के आम के बगीचो मे ले जा रहे है।

जिस पर पुलिस टीम व हरिद्वार से आयी गोवंश स्कवाड की टीम द्वारा मौके पर आम के बाग मे दबिश दी तो पुलिस को देखकर सुभान उर्फ मोना अपने तीन साथियो के साथ मौके मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है

पुलिस टीम द्वारा दो जीवित गोवंश बैल व एक बछडी बरामद की गई ।

बरामदगी के आधार पर फरार आरोपियों के विरूद्व थाना भगवानपुर में पशु क्रूरता मुकदमा दर्ज किया गया है

दोनो गौवंशीय पशु को भारतीय ग्राम विकास एंव गौरक्षार्थ न्यास (गौशाला ग्राम झीवरहेडी )के सुपुर्द किया गया।

फरार आरोपी

सुभान उर्फ मोना पुत्र एहसान ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर दो अज्ञात
*पुलिस टीम*-
1-उ0नि0 सन्तोष सेमवाल मय टीम
2-उ0नि0 नीरज कुमार मय टीम गोवंश स्कवाड हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed