भगवान पुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिकरोड़ा में आम के बाग में मारा छापा दो गोवंश जिंदा किए बरामद आरोपी हुए फरार
थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सिकरोडा में आम के बाग में ग्राम सिकरोडा के सुभान उर्फ मोना पुत्र अहसान निवासी ग्राम सिकरोडा भगवानपुर अपने साथियो के साथ दो गौवंशो को गौकशी के लिये ग्राम सिकरोडा के आम के बगीचो मे ले जा रहे है।
जिस पर पुलिस टीम व हरिद्वार से आयी गोवंश स्कवाड की टीम द्वारा मौके पर आम के बाग मे दबिश दी तो पुलिस को देखकर सुभान उर्फ मोना अपने तीन साथियो के साथ मौके मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है
पुलिस टीम द्वारा दो जीवित गोवंश बैल व एक बछडी बरामद की गई ।
बरामदगी के आधार पर फरार आरोपियों के विरूद्व थाना भगवानपुर में पशु क्रूरता मुकदमा दर्ज किया गया है
दोनो गौवंशीय पशु को भारतीय ग्राम विकास एंव गौरक्षार्थ न्यास (गौशाला ग्राम झीवरहेडी )के सुपुर्द किया गया।
फरार आरोपी
सुभान उर्फ मोना पुत्र एहसान ग्राम सिकरोड़ा थाना भगवानपुर दो अज्ञात
*पुलिस टीम*-
1-उ0नि0 सन्तोष सेमवाल मय टीम
2-उ0नि0 नीरज कुमार मय टीम गोवंश स्कवाड हरिद्वार

थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सिकरोडा में आम के बाग में ग्राम सिकरोडा के सुभान उर्फ मोना पुत्र अहसान निवासी ग्राम सिकरोडा भगवानपुर अपने साथियो के साथ दो गौवंशो को गौकशी के लिये ग्राम सिकरोडा के आम के बगीचो मे ले जा रहे है।