• Sat. Oct 25th, 2025

अब तो हद हो गई

रुड़की सिविल अस्पताल बना दलालों का अड्डा पीआरडी महिला कर्मचारी को आसपास खुले प्राइवेट अस्पताल के एक दलाल ने दी धमकी महिला कर्मचारी ने पुलिस को दी सूचना पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हुए दलाल

आपको बता दे की रुड़की सिविल अस्पताल आजकल चर्चाओं में चल रहा है क्योंकि महिला वार्ड एवं इमरजेंसी के बाहर दलालों का जमवाड़ा लगा रहता है आपको बता दे की कुछ अस्पताल के दलाल तो इमरजेंसी के पास पड़ी बेंच पर पंखा चलाकर आपको सोते नजर आएंगे लेकिन अस्पताल प्रशासन इन लोगों पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर पाता अस्पताल के एक कर्मचारी का कहना है कि इन लोगों से अस्पताल में काम करने वाले कई लोग मिले हुए हैं जैसे ही यहां पर मीडिया कर्मचारी आते हैं तो यह लोग इधर-उधर दुबक जाते है जैसे ही वह चले जाते हैं यह लोग फिर से इमरजेंसी एवं महिला वार्ड के आसपास आपको खड़े नजर आएंगे और जैसे ही यहां से कोई मरीज बाहर रेफर होता है तो उसको अपने झांसे में लेकर पहले फुसलाकर अपने साथ ले जाकर अपने आकाओं के अस्पताल में भर्ती करा देते हैं और उसके बाद उस मरीज से इलाज के नाम पर एक मोटी रकम ली जाती है पीआरडी महिला कर्मचारी का कहना है कि जैसे ही मरीज महिला वार्ड से देहरादून या ऋषिकेश के लिए रेफर होता है तो यह दलाल मरीज के साथ आए उनके परिजनों को तरह-तरह के प्रलोभन देते हुए उस मरीज को अपने साथ ले जाते हैं इसी बात को लेकर जब यहां पर यह लोग आपस में झगड़ने लगे तो मैं उस समय ड्यूटी पर तैनात थी और मेरे द्वारा जब इन लोगों को यहां से चला जाने के लिए कहा तो पास में खुले जीवन दीप अस्पताल के एक कर्मचारी के द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया जिसकी शिकायत मैंने तुरंत पुलिस को की मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह लोग फरार हो गए लेकिन कल उसने अस्पताल चौकी में पहुंचकर अपनी गलती की माफी मांगी और यह कहा कि मैं अब कभी भी रुड़की सिविल अस्पताल में आपको नजर नहीं आऊंगा और ना ही किसी मरीज को परेशान करूंगा तब जाकर पूरे मामले का निपटारा हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed