विधायक हाजी फुरकान अहमद ने दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क का फीता काटकर किया उद्घाटन करीब 76 लाख रुपए लागत से बनेगी यह सड़क उद्घाटन के दौरान सैकड़ो ग्रामीण रहे मौजूद
विधायक हाजी फुरकान अहमद ने आज बेल्डा गांव पहुंचकर बेल्डा एवं बाजूहेड़ी मुख्य मार्ग का उद्घाटन किया है उद्घाटन के दौरान सैकड़ो ग्रामीण मौके पर मौजूद है और सभी ने विधायक जी की प्रशंसा की है क्योंकि इस मार्ग से दर्जनों गांव और एक तीर्थ स्थल भी जुड़ा हुआ है इस मार्ग के बनने से ग्रामीणों में खासा उत्सव देखने को मिला है क्योंकि यह मार्ग दर्जनों गांव बाजूहेड़ी मेवाड़ खुर्द नागल खुर्द मोहम्मदपुर पांडा इमली खेड़ा नगर पंचायत भगवानपुर पिरान कलियर मनुवास सोहलपुर आदि गांव इस मार्ग से जुड़े हुए हैं इसलिए ग्रामीणों का कहना है कि काफी लंबे समय से यह मार्ग बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया था और यहां से गुजरना बहुत मुश्किल हो रहा था आसपास के किसानों का कहना है कि इस मार्ग के बनने से किसानों की फसल भी सुरक्षित उनके घर तक पहुंच पाएगी वही विधायक हाजी फुरकान अहमद का कहना है कि इसके बाद बेल्डा के मुख्य मार्ग से लेकर गांव तक का मार्ग भी बहुत जल्द बनने जा रहा है
