ब्यूरो रिपोर्ट- संदीप चौधरी।।
रुड़की ब्लॉक से बेल्डा गांव में पहुंची प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की जाँच करने तीन सदस्य जांच कमेटी की टीम
आपको बता दे की रुड़की ब्लॉक के बेलडा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा बनाए जा रहे आवासों को लेकर गांव से ग्रामीण द्वारा कुछ मकानों की शिकायत खंड विकास अधिकारी एवं मुख्यमंत्री पोर्टल 1905 पर की गई थी। ग्रामीण का कहना है कि करीब 10 मकान षड्यंत्र रचकर फर्जी तरीके से आवंटन किए गए हैं जिसमें कुछ अधिकारी की भी मिलीभगत है जिसको लेकर खंड विकास अधिकारी द्वारा तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच करने की बात कही गई थी।

वही आज रुड़की ब्लॉक से एक टीम गांव बेल्डा पहुंची और टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई। वहीं शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके पास पर्याप्त सबूत है जिससे यह साबित होता है कि जो प्रधानमंत्री आवास योजना से 30 मकान आवंटन हुए थे उनमें से 10 मकान फर्जी तरीके से आवंटन किए गए हैं जिसकी शिकायत उसके द्वारा कुछ अधिकारियों को की गई थी। शिकायत करीब 3 महीने पहले की गई थी लेकिन अभी तक भी अधिकारियों द्वारा जांच में हीलाहवाली की गई जिसको लेकर शिकायतकर्ता ने सूचना का अधिकार के अंतर्गत सूचना मांगी तो अधिकारी हरकत में आए और 3 दिन में जांच करने की बात कही गई लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी जांच नहीं की गई जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा खंड विकास अधिकारी रुड़की से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया तब जाकर खंड विकास अधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर बेल्डा गांव भेजी और जांच करने की बात कही।अधिकारियों द्वारा अपनी जांच पूरी कर ली गई है जिसकी रिपोर्ट हालांकि शिकायतकर्ता का कहना है कि अगर जांच सही नहीं की गई तो वह उसके खिलाफ सभी सबूत लेकर उच्च अधिकारियों एवं न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
