ब्यूरो रिपोर्ट- संदीप चौधरी
मंगलौर विधानसभा उपचुनाव को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल के निर्देशानुसार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत एक एक्सयूवी कार से दो पेटी शराब एवं एक पेटी बियर की पुलिस को बरामद हुई है। मंगलोर विधानसभा उपचुनाव को लेकर हरिद्वार पुलिस कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती इसलिए बॉर्डर मंगलौर नहर पटरी चेक पोस्ट पर लगातार सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान अभी हाल ही में मंगलौर चेकिंग के दौरान पुलिस को चार लाख रुपए की अवैध रकम भी बरामद हुई थी उसी क्रम में आज मंगलौर पुलिस अपर उपनिरीक्षक नरेंद्र राठी एवं कांता प्रसाद के द्वारा एक गाड़ी को रोका गया और उसको चेक किया गया तो उसके अंदर से दो पेटी अवैध अंग्रेजी शराब एवं एक पेटी बियर की बरामद हुई। वही गाड़ी चालक का अभिषेक चौधरी को जब पूछा गया तो वह कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए इसके खिलाफ मंगलौर कोतवाली में आबकारी अधिनियम के धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी,अपर उप निरीक्षक कांता प्रसाद, कांस्टेबल अजय कुमार,एसएसटी प्रभारी विकास गौतम शामिल रहे।

