वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार निर्देश अनुसार नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ लक्सर पुलिस ने की कार्रवाई अवैध शराब के साथ एक नशा तस्कर रफ्ता
जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी कोतवाली थानो के प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों को लगातार नशीले पदार्थो कि ब्रिक्री पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार थाना क्षेत्रांतर्गत छापेमारी व चेकिंग के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा 21 अगस्त को थाना क्षेत्र में सक्रिय रहकर मोनू नाम के व्यक्ति को 52 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ लक्सर क्षेत्र से पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध थाना लक्सर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल सन्दीप रावत व होमगार्ड मदनपाल मौजूद रहे।
