- रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने गैरसैण विधानसभा सत्र में रुड़की के एक पुल का उठाया मुद्दा काफी लंबे समय से पुल के ऊपर से दो पहिया वाहन पूरी तरह से प्रतिबंध बहुत जल्द चल सकेंगे दुपहिया वाहनआमजन को मिलेगी राहत
गैरसैंण में विधानसभा सत्र चल रहा है। वहीं आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने शहर के बीचों बीच आईआरआई के सामने बना नीला पुल के जीर्णोद्धार और मरम्मत का मुद्दा सदन में उठाया।आपको बता दें कि लगभग तीन दशक से ज़्यादा पहले शहर के बीचो बीच गंगनहर पर आईआरआई के सामने नीला पुल बनाया गया था। शुरुआत में इस पुल पर स्कूटर और छोटे वाहनों की आवाजाही होती थी लेकिन बाद में मरम्मतीकरण के अभाव में पुल जर्जर होता चला गया। ऐसे में पुल पर वाहनों की आवाजाही पर रोक तो लगा दी गई लेकिन मरम्मतीकरण कार्य नहीं कराया गया। यही कारण है कि दिनों दिन इसकी हालत खस्ता होती जा रही है। आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधायक प्रदीप बत्रा ने इसके मरम्मत के संबंध में मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र रुड़की के अन्तर्गत सिंचाई संस्थान रुड़की के सामने बने ऐतिहासिक नीले पैदल पुल का विशेषज्ञों की टीम द्वारा निरीक्षण किये जाने एवं पुल की मरम्मत कराये जाने के सम्बन्ध में अंकित कुमार, डी-10, प्रशासनिक भवन, जादूगर रोड़ रुड़की हरिद्वार एवं अन्य निवासीगण द्वारा हस्ताक्षरित याचिका उपस्थित करेंगे।
