• Sat. Oct 25th, 2025

रुड़की माधोपुर घटनाक्रम में मृतक युवक के घर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस के विधायक रहे साथ मौजूद

रुड़की माधोपुर घटनाक्रम में मृतक युवक के घर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस के विधायक रहे साथ मौजूद

दो दिन पहले माधोपुर में तालाब में डूब जाने से युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के बाद माहौल गर्मा गया था और ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस टीम पर युवक की हत्या का आरोप लगा जमकर हंगामा किया था। वही इस प्रकरण में अब राजनीतिक दलों के नेताओं की बयान बाजी भी शुरू हो गई है जहां एक तरफ कल पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने इस घटनाक्रम में पत्रकार वार्ता कर पुलिसकर्मियों को निर्दोष बताते हुए गौ तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कही थी। वही आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मृतक युवक के गांव सोहलपुर गाड़ा में पहुंचे और मृतक युवक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी दुखद घटना है उत्तराखंड प्रदेश में इस तरह की घटना होना बहुत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने उच्च अधिकारियों से वार्ता की है और जो भी इस घटनाक्रम में शामिल है उनके ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इस प्रकरण में मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। वाहिना पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के गौ तस्करों को गोली मारने के बयान पर भी उन्होंने पलटवार कर कहा कि मंगलौर चुनाव के बाद वह समझ गए थे कि स्वामी यतीश्वरानंद उत्तराखंड शासन से ऊपर हैं लेकिन अब उन्हें लगता है कि वह संविधान से भी ऊपर हैं।

*बाईट- हरीश रावत (पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड)*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed