रुड़की तहसील परिसर में कल से भूख हड़ताल पर बैठे गांव बेल्डा के ग्रामीण इरशाद को अपना समर्थन देने पहुंचे डालोवाला गांव के पूर्व प्रधान ओमपाल सिंह रोड वह उनके समर्थक
उनका कहना है कि हमारे गांव में चकबंदी चल रही है चकबंदी के दौरान सुनील कुमार राजस्व निरीक्षक एवं राज्यस्व निरीक्षक के साथ मिलकर ग्राम बेल्डा के कुछ भूमाफियाओं द्वारा गरीब किसानों की जमीनों को खुद बुद्ध किया गया है जब जिसके शिकायत मेरे द्वारा चकबंदी के उच्च अधिकारी को की गई थी उनके द्वारा भी आश्वासन ही दिया गया कार्रवाई कुछ नहीं की गई इसलिए मैं चाहता हूं कि इसमें शासन प्रशासन के द्वारा एक टीम बनाई जाए जो इस पूरे प्रकरण की जांच कर गरीब किसानों की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए क्योंकि इनके द्वारा ग्राम पंचायत डालोवाला में जहां-जहां पर जमीन खरीदी गई है नक्शे नियमों अनुसार जिस खसरा नंबर पर इन लोगों के द्वारा बना लिया गया है इस खाता नंबर पर इनको कब्जा दिलाया जाए ना की जो कीमती जमीन है उन पर चकबंदी पैमाइश के दौरान राजस्व उप निरीक्षक एवं निरीक्षक द्वारा इन लोगों से सठघाट करते हुए कीमती जमीन पर उनके चक्र कागज कर दिए गए ऐसे माफिया हैं जहां जहां पर भी चकबंदी होती है वहां वहां पर पटवारी से मिलकर जमीन को खुद-बुद्ध करने का काम करते हैं
क्या बेल्डा ग्राम प्रधान की बढ़ सकती है मुश्किल है क्योंकि भूख हड़ताल पर बैठे बेल्डा के ग्रामीण इरशाद का कहना है कि मेरे पास वह सभी पर्याप्त सबूत हैं जिसके तहत में कई बार शासन प्रशासन मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आदि जगह शिकायत कर चुका हूं लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हो पाई ग्राम बेल्डा में प्रधानमंत्री आवास योजना से बने आवास में फर्जीवाड़ा ग्राम प्रधान के चचेरे भाइयों के1000 रूपए के आय के प्रमाण पत्र जिसके आधार पर आंगनवाड़ी में नौकरी हासिल की गई फर्जी तरीके से बनाई गई वृद्धा एवं विकलांग पेंशन अमरीश रोड की घरवाली पिछले तीन वर्षों से लापता उसकी उसकी जांच l किसी एजेंसी से कराई जाए गांव बेल्डा में 15 बीघा का तालाब उसे पर प्रधान एवं प्रधान के साथियों का अवैध कब्जा तालाब की तहसील की टीम द्वारा पैमाइश कर कब्जा मुक्त करना प्रधान के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज मुकदमे के आधार पर प्रधान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना आदि जांचों को लेकर जब तक शासन प्रशासन प्रधान के साथियों पर कार्रवाई नहीं करता तब तक मेरे द्वारा भूख हड़ताल समाप्त नहीं होगी
