उत्तराखंड किसान मोर्चा ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर रुड़की जॉइन मजिस्ट्रेट कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना किया शुरू
किसानों का अनिश्चितकालीन धरना
रूड़की तहसील परिसर में जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड के नेतृत्व में आज से अनिश्चितकालीन धरना किसानों ने शुरू किया। इस दौरान उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि किसानों के बकाया गन्ना भुगतान,बिजली स्मार्ट मीटर के विरोध,सोनाली पुल के निर्माण समेत कई मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जिसको लेकर किसानों में रोष है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों के दाम साल में एक बार मिलता है तो वह हर माह बिल कैसे दे पाएगा जिसको लेकर गांवों में स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इकबालपुर मिल पर किसानों का करोड़ों रुपए का भुगतान बकाया है। आज अन्नदाता भूखों मरने की कगार पर है लेकिन किसान का बकाया भुगतान नही दिया जा रहा है साथ ही रुड़की को हरिद्वार से जोड़ने वाला सोलानी नदी पुल का निर्माण भी जल्द से जल्द होना चाहिए और लिब्बरहेड़ी में बंद किए गए पुल के स्थान पर नए पुल का भी निर्माण भी जल्द से जल्द होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना चलेगा।
*बाईट- गुलशन रोड (राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड किसान मोर्चा)*
