भूरा ठेकेदार के कार्यालय का पूर्व विधायक कंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने फीता काटकरकिया उद्घाटन उमड़ा जनसैलाब
निकाय चुनाव की सरगर्मियाँ हुई तेज,नगरपंचायत लंढौरा में चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार भूरा ठेकेदार के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़,पूर्व विधायक चैंपि यन ने फीता काटकर किया शुभारम्भ,मुफ़्ती रियासत अली ने कराई दुआ
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों पर हैं। बीती 30 अगस्त को शासन ने नए बोर्ड का गठन होने तक प्रशासकों का कार्यकाल विस्तारित कर दिया था।निकाय चुनाव की सरगर्मियाँ तेज होने के बाद चुनाव लड़ने के संभावित प्रत्याशी भी एक्टिव मोड पर आ गए हैं।
रूड़की व आसपास के क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर सभी संभावित प्रत्याशियों ने अपने-अपने होर्डिंग लगाने शुरू कर दिए है। इसी कड़ी में आज नगरपंचायत लंढौरा में चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार भूरा ठेकेदार के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम का पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में लंढौरा क्षेत्र के सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुँचे लोगों की भीड़ देखकर विरोधियों के होश उड़ गए। वहीं कार्यक्रम मे मुफ़्ती रियासत अली ने दुआ भी कराई।
भूरा ठेकेदार पिछले लंबे समय से क्षेत्र में समाजसेवा के कार्य करते चले आ रहे हैं और सभी के सुख दुख में शरीक होते हैं। लंढौरा नगर पंचायत चुनाव से भूरा ठेकेदार ने अपनी मजबूत ताल ठोक दी है। आज भूरा ठेकेदार के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन,नगरपंचायत लंढौरा के पूर्व चैयरमैन शहजाद अली व दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके मुफ़्ती रियासत अली समेत तमाम दिग्गज नेता व क्षेत्रवासी पहुँचे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की जिसे देख कहीं न कहीं विरोधियों के भी होश फाख्ता हो गए। भूरा ठेकेदार ने कहा कि उनके साथ सर्वसमाज के लोग खड़े हैं और क्षेत्रवासियों के कहने पर ही उन्होंने चुनाव मैदान मे ताल ठोकी है। उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र को जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह लंढौरा नगरपंचायत में विकास की गंगा बहा देंगे।
इस दौरान कार्यक्रम में सद्दू ठेकेदार,बशीर ठेकेदार,शमशाद हज्जी,शहजाद खान,जब्बार प्रधान,मयंक चौधरी,जमील मियां साहब,पूर्व सभासद मोहम्मद कामिल,मोहम्मद शमीम, मोहम्मद जहांगीर,मुरसलीन राणा,कमरूजमा,इसरार अहमद, मोहम्मद फरमान, मोहम्मद मुस्तजा,डॉक्टर रिजवान, मोहम्मद शकील, तनवीर अहमद इस्तेकार अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
