न्यूज़ क्षेत्रीय रोड धर्मशाला के चुनाव चिन्ह हुए जारी अध्यक्ष पद सहित 6 पदों पर होने हैं चुनाव 2032 वोटो का होना है चुनाव
रिपोर्टर संदीप चौधरी
6395694465ब्रेकिंग
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार देवराज का चुनाव चिन्ह छाता पदम सिंह का चुनाव चिन्ह कलम दवात अनिल कुमार का चुनाव चिन्ह कार अध्यक्ष पद के तीनो प्रत्याशी में त्रिकोणीय मुकाबला होने की है संभावना उपाध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार विजेंद्र कुमार में मानी जा रही है कांटे की टक्कर सचिव पद के लिए रामपाल सिंह विवेक कुमार सुरेश कुमार सह सचिव पद के लिए अंकित कुमार वह विनीत कुमार कोषाध्यक्ष पद के लिए आदेश कुमार धर्मपाल सिंह सदस्य पद के लिए दिनेश कुमार मानसिंह रामकुमार विनीत कुमार विनोद कुमार विनीत कुमार ने अपनी ताल ठोक दी है आपको बता दे की क्षेत्रीय रोड धर्मशाला का चुनाव सभी पदों पर 3 वर्ष के बाद होता है इससे पहले अध्यक्ष रहे सेवाराम का कार्यकाल खत्म हो चुका आने वाली 25 तारीख को सभी पदों पर चुनाव होना है इसलिए सभी उम्मीदवार गांव दर गांव अपना प्रचार करने के लिए जुट गए हैं वह कुछ पदों पर युवाओं की टक्कर भी मानी जा रही है इसलिए इस बार अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा
