*लोकेशन- रूड़की*
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने पिरान कलियर थाना पुलिस को साथ लेकर मेडिकल स्टोर पर की कार्रवाई मेडिकल संचालकों में मचा हड़कंप कार्रवाई के दौरान कुछ लोग मेडिकल स्टोर बंद कर हुए फरार वही ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती का कहना है कि करवाई अभी जारी रहेगी
*पिरान कलियर में ड्रग्स विभाग ने मेडिकलों पर की छापेमारी*
जिलाधिकारी हरिद्वार के दिशा निर्देश पर ड्रग्स विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में
आज देर शाम ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने रूड़की के पिरान कलियर में पुलिस टीम के लिए साथ मिलकर क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्वामियों को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि पिरान कलियर क्षेत्र से लगातार शिकायत मिल रही थी जिसके बाद पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया है और मेडिकल स्टोरों की जांच की गई जिसमें फार्मासिस्ट मौके पर मिले हैं और सीसीटीवी कैमरे भी पाए गए हैं साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर भी सभी को सख्त निर्देश दिए गए है और दवाइयों के बिल रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर की नियमित जांच की जा रही है और अनिमियतत्ता पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे नशे के कारोबार और इसके सेवन को लेकर सतर्क रहें।मेडिकल स्टोर से संबंधित कोई भी शिकायत मिलें तो उन्हें जानकारी दे।
*बाईट- अनीता भारती (ड्रग इंस्पेक्टर)*
