• Sat. Oct 25th, 2025

क्षेत्रीय रोड जाति धर्मशाला में मतदान के लिए लगी लंबी-लंबी कतारे, अध्यक्ष पद सहित 6 पदों के लिए चल रहा मतदान,मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह

क्षेत्रीय रोड जाति धर्मशाला में मतदान के लिए लगी लंबी-लंबी कतारे, अध्यक्ष पद सहित 6 पदों के लिए चल रहा मतदान,मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह

हरिद्वार की क्षेत्रीय रोड जाति धर्मशाला में आज अध्यक्ष पद सहित छह विभिन्न पदों के लिए मतदान सुबह से ही शुरू हो गया था जिसको लेकर दोपहर तीन बजे तक भी मतदाताओं की लंबी- लंबी कतारें देखने को मिली और मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया। क्षेत्रीय रोड जाति धर्मशाला में कुल 2032 मतदाता हैं और चुनाव को लेकर आज उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से मतदाता धर्मशाला में पहुँचे। अध्यक्ष पद के लिए देवराज,पदम सिंह और अनिल कुमार चुनाव मैदान में है जिसको लेकर त्रिकोणीय मुकाबला होने की है संभावना है। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार और विजेंद्र कुमार चुनाव मैदान में है साथ ही सचिव पद के लिए रामपाल सिंह,विवेक कुमार व सुरेश कुमार ने ताल ठोकी है साथ ही सहसचिव पद के लिए अंकित कुमार व विनीत कुमार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और कोषाध्यक्ष पद के लिए आदेश कुमार व मास्टर धर्मपाल सिंह और सदस्य पद के लिए दिनेश कुमार,मानसिंह,रामकुमार,
विनीत कुमार,विनोद कुमार और विनीत कुमार चुनाव मैदान में हैं। आपको बता दे कि क्षेत्रीय रोड धर्मशाला का चुनाव सभी पदों पर 3 वर्ष के बाद होता है। वही मतदान प्रक्रिया शाम पाँच बजे तक चलेगी जिसके बाद मतगणना की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed