पिरान कलियर थाना क्षेत्र में रह रहे इन महाशय को नहीं है कानून का डर एक बार कार्रवाई होने के बाद भी नहीं आए बाज और फिर दोबारा केबिल में कट लगाकर चोरी की बिजली से बना डाला आलीशान घर
आपको बता की पिरान कलियर थाना क्षेत्र की समीम साबरी कॉलोनी में पिछले -चार माह से एक मकान में निर्माण कार्य चला आ रहा है लेकिन मकान स्वामी ने निर्माण से पहले बिजली विभाग से किसी भी तरह का कोई कनेक्शन नहीं लिया सामने से गुजर रही बिजली के लाइन में कट लगाकर चोरी करता रहा और तीन मंजिला आलीशान घर भी बना डाला बिजली के केविल मैं बार-बार फाल्ट होने पर जिसकी शिकायत आसपास रह रहे स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग के एसडीओ अनिता सैनी एवं अधिशासी अभियंता अनिल मिश्रा को की गई तो एसडीओ अनिता सैनी अपनी टीम के साथ समीम साबरी कॉलोनी पहुंची और मौके पर बिजली की लाइन पर कट लगाकर बिजली चोरी करते हुए पाया टीम के द्वारा लाइन पर पड़ा केबिल अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई भी की थी लेकिन उसके 10 दिन के बाद फिर मकान स्वामी ने केबिल में कट लगाकर दोबारा से फिर चोरी करना शुरू कर दिया जिसकी शिकायत फिर से स्थानीय निवासियों के द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी गई तो अधिकारियों के द्वारा आज फिर मौके पर जाकर देखा कि जिस मकान मालिक के खिलाफ कुछ समय पहले कार्रवाई की गई थी वह फिर से बिजली के केवल में कट लगाकर मौके पर चोरी करता पाया गया इसके खिलाफ विभाग के अधिकारियों ने केबिल को अपने कब्जे में ले कर सील कर दिया गया और मकान स्वामी के खिलाफ विद्युत विभाग अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के लिए कलियर थाना में एक प्रार्थना पत्र भी दिया जा रहा है
