• Sat. Oct 25th, 2025

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में डंडे एवं लोहे की रॉड के साथ गैंग बनाकर हमला करने की फिराक घूम रहे 10 को हमला करने से पहले ही पुलिस ने दबोचा
शादी में हुए विवाद का बदला लेने की फिराक में घूम रहे थे पकड़े गए आरोपी

 

लाठी, डंडे और लोहे की रॉड हुए बरामंद

 

तीन मोटरसाइकिल वाहन किए सीज, मौके से फरार अन्य की तलाश जारी*

चौकी नारसन पर किसी के द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मोहम्मदपुर झाल के पास काफी संख्या में युवक लाठी, डंडें, लोहे की रॉड आदि लेकर खड़े हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने कि फिराक में है।

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पुलिस कर्मी को सात लेकर मौके पर पहुंचे तो कुछ युवक पुलिस को आता देख खेतों से होते हुए भाग गए। तुरंत धरपकड़ शुरु करते हुए पुलिस ने 10 युवकों को दबोचकर उनके कब्जे से लाठी-डंडे व अन्य हथियार बरामद किए।

पूछताछ में सामने आया कि मुजफ्फरनगर में आयोजित एक शादी में इनका कुछ युवकों से विवाद और मारपीट हो गई थी। उक्त विपक्षियों के कुछ देर बाद एक काली गाड़ी से मोहम्मदपुर झाल के पास से गुजरने की सूचना पर ये पक्ष विभिन्न हथियार लेकर बदला लेने के इरादे से इकट्ठा हुआ था। इस पूरे मामले की किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कुछ युवक हाथों में डंडे एवं लोहे की रॉड लेकर घूम रहे हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंचे और सभी आरोपियों को पकड़ कर मंगलौर कोतवाली ले आए और पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है
तथा फरार हुए युवकों की 03 मोटर साइकिलो को पुलिस ने सीज कर दिया फरार युवकों की तलाश के साथ ही विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पकड़े गए आरोपी

अमित पुत्र धर्मेन्द्र निवासी लिब्बरहेडी कोतवाली मंगलौर बिलकिश पुत्र जोगेन्द्र निवासी
.रामधन पुत्र जोगेन्द्र निवासी
अमन पुत्र विजेन्द्र निवासी
रिषभ पुत्र स्व0 राजेन्द्र निवासी
6.परिक्षित कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी जमालपुर कनखल
अभिषेक पुत्र रणधीर निवासी लिब्बरहेडी मंगलौरयशपाल पुत्र अतरसिह ग्राम देहरा जिला सहारनपुर उ0प्र0
अरविन्द पुत्र लाल कमल निवासी लिब्बरहेडी मंगलौर
10 लालकमल पुत्र ज्ञानचन्द निवासी लिब्बरहेडी मंगलौर

*पुलिस टीम-*
1- SI हेमदत्त भारद्वाज (चौकी प्रभारी नारसन)
2- C. सुधीर
3- C. पंकज
4- HG अवधेश
5- PRD आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed