सलग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे धन्यवाद रैली में पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहना कर किया ज़ोरदार स्वागत
एंकर- मंगलौर के लिब्बरहेडी में धन्यवाद रैली में पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह शुगर मील से कार्यक्रम तक रोड शो में शामिल हुए। मुख्यमंत्री खुद ट्रैक्टर चलाकर हजारो की भीड के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री का फूलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पूर्व केबिनेट मंत्री करतार भडाना ने पगडी व गदा भेंट कर स्वागत किया गया। और क्षेत्र की समस्य्ओ का एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम
यूसीसी पर बोलते हुए कहा कि देश में रहने वाले सभी के लिए एक समान बने। उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य जिसने यूसीसी को लागू किया है। लैंड जेहाद, थूक जिहाद के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है। दंगा विरोधी कानून बनाया और उनसे नुकसान की भरपाई के लिए भी दंगाइयों से की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए भी अनेकों योजना चलाई हुई है जिसका किसान लोग लाभ ले रहे हैं गन्ने का रेट भी ₹20 प्रति कुंतल बढ़ाया और भी ऐसी योजनाएं हैं जिनका गरीब लोग लाभ उठा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में तरक्की हुई है और आज उसकी पहचान दुनिया भर में है। सभी योजनाएं धरातल पर हैं पहले की सरकार में योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित रह जाती थी।
