• Fri. Oct 24th, 2025

रुड़की क्षेत्र के बेलड़ा ग्राम में तालाब की भूमि में कर डाला अवैध पक्का निर्माण,किसान ने रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से करी शिकायत..

संदीप चौधरी ब्यूरो/न्यूज़ इंडिया A24

रुड़की क्षेत्र के बेलड़ा ग्राम में तालाब की भूमि में कर डाला अवैध पक्का निर्माण,किसान ने रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से करी शिकायत,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने हल्का लेखपाल को दिए कार्रवाई करने के निर्देश,हल्का लेखपाल नहीं कर पाए कोई कार्रवाई,मिलीभगत या दबाव तालाब की जमीन पर बन गया पक्का अवैध निर्माण 

बेलडा ग्राम में मुस्लिम बस्ती के पास एक तालाब है जिसका रकबा खसरा खतौनी में 15 बीघा दर्ज है लेकिन मौके पर यह तालाब मात्र 7 बीघा का रह गया क्योंकि जो तालाब की भूमि तहसील प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दे दी गई थी लेकिन ग्राम प्रधान की मिलीभगत से पूरे तालाब पर आसपास के ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया और उस पर पक्का निर्माण भी कर लिया गया है।

वहीं इस पूरे मामले  की शिकायत एक किसान के द्वारा  ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को की गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दिवेश सासनी ने हल्का लेखपाल से तालाब की भूमि पर कब्जे को लेकर रिपोर्ट मांगी लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी हल्का लेखपाल द्वारा कोई भी रिपोर्ट अधिकारियों को नहीं दे पाए वही शिकायतकर्ता किसान का कहना है कि हल्का लेखपाल की तालाब की जमीन को कब्जाने की भूमिका भी नजर आ रही है वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश सासनी ने कल बताया है कि अगर इस तरह का मामला पाया जाता है तो मैं स्वयं गांव में जाकर मौके पर जांच कर तालाब की भूमि एवं ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और साथ-साथ तालाब के ऊपर सभी पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा और भूमि को कब्जा मुक्त किया जाएगा।

वहीं किसान का कहना है कि तालाब की भूमि पर कब्ज़ा होने से तालाब का आकार छोटा पड़ गया जिसे जो गांव का पानी तालाब के अंदर आता है वह सीधे हमारे खेतों में जाकर खेतों को नुकसान पहुंचा रहा है इसलिए अगर तालाब पूरी तरह खो दिया जाएगा तो हमारी फसलों का नुकसान होने से भी बच जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed