ब्यूरो रिपोर्ट- संदीप चौधरी
अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में किसान के खेत से ट्यूबवेल से मोटर करी चोरी, किसान ने पुलिस को दी सूचना
रुड़की के बेलड़ा ग्राम में रहमतपुर से बेलडा मार्ग पर रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों के द्वारा किसान के खेत में सिंचाई के लिए लगाए गए ट्यूबवेल से मोटर चोरी कर ली गई। सुबह जब किसान अपने खेत पर पहुंचा तो खेत में ट्यूबवेल से मोटर चोरी होने की उसे जानकारी मिली जिसके बाद किसान ने मोटर चोरी होने की सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को दी। किसान हाजी अली का कहना है कि रात के समय वह अपने खेत से गया था उस समय सब ठीक था लेकिन जब वह सुबह आया तो उसने देखा ट्यूबवेल से केबल समेत अज्ञात चोरों के द्वारा मोटर चोरी कर ली गई है जिसके बाद उसके होश उड़ गए और उसने पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया। साथ ही साथ किसान ने कहा कि वह लिखित रूप में अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर भी देंगे।

